Posts

Showing posts from November, 2008

तेरी आहट

Image
ज़ख्म मुस्कुराते हैं अब भी तेरी आहट पर, दर्द भूल जाते हैं अब भी तेरी आहट पर । शबनमी सितारौं पर फूल खिलने लगते हैं, चाँद मुस्कुराता है अब भी तेरी आहट पर । उमर काट दी लेकिन बचपना नहीँ जाता, हम दिए जलाते हैं अब भी तेरी आहट पर । तेरी याद आए तो नींद जाती रहती है, हम खुशी मानते हैं अब भी तेरी आहट पर । अब भी तेरी आहट पर चाँद मुस्कुराता है, ख्वाब गुनगुनाते हैं अब भी तेरी आहट पर । तेरे हिज्र में हम पर इक अजब तारी है, चोंक चोंक जाते हैं अब भी तेरी आहट पर । अब भी तेरी आहट पर आस लौट आती है, अश्क हम बहाते हैं अब भी तेरी आहट पर ।

हाल-ए-दिल

Image
कौन इस राह से गुज़रता है दिल यूं ही इंतज़ार करता है देख कर भी न देखने वाले दिल तुझे देख देख डरता है शहर-ए-गुल में कटी है सारी रात देखिए दिन कहाँ गुज़रता है ध्यान की सीढियों पे पिछले पहर कोई चुपके से पांव धरता है दिल तो मेरा उदास है नासिर शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है नासिर काज़मी

माँ का रुप यह भी

Image
माँ का रुप यह भी ............................ ===