Posts

Showing posts with the label दीदार

कुछ हम को ज़माने ने वो गीत सुनाये हैं

Image
कुछ हम को ज़माने ने वो गीत सुनाये हैं दो अश्क मोहब्बत के आंखों में समाये हैं । माना के मुलाकातों का वक्त नहीं आया हर रात को ख़्वाबों में तशरीफ वो लाये हैं । इनकार की आदत तो दिलबर को नहीं मेरे ये बात अलग है कि वादे न निभाये हैं । करते थे कभी उन की सूरत से बहुत बातें कैसे कह दें हमने वो लम्हे गंवाए हैं । रू-ब-रू कभी उन का दीदार न कर पाये बे-परदा खलिश आख़िर मय्यत पे वो आए हैं ।