यह मुमकिन नहीं

भूल जाऊं उन्हें अब यह मुमकिन नहीं चाहे वो भूल जाए मुझे, कोई बात नहीं... दिल में से उन्हें निकलना मुमकिन नहीं चाहे वो मुझे दिल से निकाल दे कोई बात नहीं... यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं चाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं... नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं.. दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...