Posts

Showing posts with the label कुछ जज़्बात

कुछ जज़्बात

कुछ जज़्बात, कुछ भावनाये, क्यूँ आती हैं उमड़ कर हौले से बिन बुलाए मेहमान की तरह रूक जाती हैं कभी कुछ कहती हैं, कभी यूँ ही खामोशी से रहती हैं एक लहर सी उछल जाती हैं, कभी तरंग बन थिरकती हैं कभी दिल के कोने में छुपी हुई पाता हूँ उन्हे कभी खुल खुलकर बरसती हैं बेईमान हो हमसे सब के सामने आकर बहती हैं, हमे भी भिगो देती है कई बार रुसवा कर देती हैं, कभी हथेली पर छोड़ जाती है खुशी के दो मोती हर रूप में उनके, कभी हमें बहा कर ले जाती हैं ………