Posts

Showing posts from December, 2008

नववर्ष की शुभ कामनाएं

Image
साल नया है बात नई हो हर दिन ओर हर रात नई हो नये हो वादे नयी हो बाते नये संकल्प हो नये इरादे नया जोश हो नई किरण हो जीने की इक नयी उमंग हो आओ भूले बीते कल को दुखो के उस भीषण जंगल को साँस नया है आस नया हो जीवन मे विश्वास नया हो राहो मे हम साथ साथ हो कदम हमारे मंजिल पर हो

उस पार न जाने क्या होगा!

Image
इस पार, प्रिये मधु है तुम हो, उस पार न जाने क्या होगा! यह चाँद उदित होकर नभ में कुछ ताप मिटाता जीवन का, लहरालहरा यह शाखाएँ कुछ शोक भुला देती मन का, कल मुर्झाने वाली कलियाँ हँसकर कहती हैं मगन रहो, बुलबुल तरु की फुनगी पर से संदेश सुनाती यौवन का, तुम देकर मदिरा के प्याले मेरा मन बहला देती हो, उस पार मुझे बहलाने का उपचार न जाने क्या होगा! इस पार, प्रिये मधु है तुम हो, उस पार न जाने क्या होगा ......