नववर्ष की शुभ कामनाएं
साल नया है बात नई हो हर दिन ओर हर रात नई हो नये हो वादे नयी हो बाते नये संकल्प हो नये इरादे नया जोश हो नई किरण हो जीने की इक नयी उमंग हो आओ भूले बीते कल को दुखो के उस भीषण जंगल को साँस नया है आस नया हो जीवन मे विश्वास नया हो राहो मे हम साथ साथ हो कदम हमारे मंजिल पर हो