कुछ जज़्बात

कुछ जज़्बात, कुछ भावनाये, क्यूँ आती हैं
उमड़ कर हौले से बिन बुलाए मेहमान की तरह रूक जाती हैं
कभी कुछ कहती हैं, कभी यूँ ही खामोशी से रहती हैं
एक लहर सी उछल जाती हैं, कभी तरंग बन थिरकती हैं
कभी दिल के कोने में छुपी हुई पाता हूँ उन्हे
कभी खुल खुलकर बरसती हैं
बेईमान हो हमसे सब के सामने आकर बहती हैं,
हमे भी भिगो देती है कई बार रुसवा कर देती हैं,
कभी हथेली पर छोड़ जाती है खुशी के दो मोती हर रूप में उनके,
कभी हमें बहा कर ले जाती हैं ………

Comments

  1. क्या ये आपने गंगा के लिए नहीं कहा है। पढ़ते समय मुझे तो हर अबिव्यक्ति में गंगा नदी नजर आई।

    ReplyDelete

Post a Comment

कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें।
मेरे लिए आपके हर एक शब्द कीमती और मुल्यवान हैं ।

Popular posts from this blog

गणेशजी की दुर्गति… क्या यही है भक्ति और श्रद्धा !!

नववर्ष की शुभ कामनाएं

नन्दादेवी राजजात - उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा