यह मुमकिन नहीं

भूल जाऊं उन्हें अब यह मुमकिन नहीं
चाहे वो भूल जाए मुझे, कोई बात नहीं...
दिल में से उन्हें निकलना मुमकिन नहीं
चाहे वो मुझे दिल से निकाल दे कोई बात नहीं...
यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं
चाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं...
नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..
दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा
चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...
चाहे वो भूल जाए मुझे, कोई बात नहीं...
दिल में से उन्हें निकलना मुमकिन नहीं
चाहे वो मुझे दिल से निकाल दे कोई बात नहीं...
यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं
चाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं...
नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..
दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा
चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...
नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
ReplyDeleteचाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..
दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा
चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...
" sach he to hai vo smajen se bhee nahee semjega jisko semjna hee nahee hogaa... khyalat acche hain"
Regards
यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं
ReplyDeleteचाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं...
नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..
बहुत बढ़िया