यह मुमकिन नहीं



भूल जाऊं उन्हें अब यह मुमकिन नहीं
चाहे वो भूल जाए मुझे, कोई बात नहीं...

दिल में से उन्हें निकलना मुमकिन नहीं
चाहे वो मुझे दिल से निकाल दे कोई बात नहीं...

यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं
चाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं...

नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..

दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा
चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...

Comments

  1. नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
    चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..

    दिल से चाहा उन्हें और चाहता ही रहूंगा
    चाहे उनके लिए मेरी चाहत की कोई कीमत नहीं...

    " sach he to hai vo smajen se bhee nahee semjega jisko semjna hee nahee hogaa... khyalat acche hain"

    Regards

    ReplyDelete
  2. यादों में से पल भर के लिए निकाल पाता नहीं
    चाहे वो मुझे याद न करे कभी कोई बात नहीं...

    नही समझा सकुंगा कभी उन्हें दिल का हाल मैं
    चाहे वो समझ के ना समझ बने कोई बात नहीं..

    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete

Post a Comment

कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें।
मेरे लिए आपके हर एक शब्द कीमती और मुल्यवान हैं ।

Popular posts from this blog

गणेशजी की दुर्गति… क्या यही है भक्ति और श्रद्धा !!

नववर्ष की शुभ कामनाएं

नन्दादेवी राजजात - उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा