इस रिश्ते का क्या नाम दूँ

जब लोग मुझसे पूछते हैं कि ,
क्या लगती थी वो तेरी जो रब्ब को प्यारी हो गई ?
क्यों रोता है उसकी यादों में ?
क्यों गुमसुम रहता है ?
क्यों उखड़ जाता है बातों में ?
क्यों करता है रब्ब से दुश्मनी ? ...

इस रिश्ते का क्या नाम दूँ ??
दोस्ती है यह ,
न मोहब्बत है यह ,
न चाहत है यह ,
न दिल्लगी है यह .....

बस यह रिश्ता जो सजदा है एक दुसरे का ,
पूजा है एक दुसरे की ,
दुआ है एक दुसरे की....

Comments

Popular posts from this blog

गणेशजी की दुर्गति… क्या यही है भक्ति और श्रद्धा !!

नववर्ष की शुभ कामनाएं

नन्दादेवी राजजात - उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा