इस रिश्ते का क्या नाम दूँ
जब लोग मुझसे पूछते हैं कि ,
क्या लगती थी वो तेरी जो रब्ब को प्यारी हो गई ?
क्यों रोता है उसकी यादों में ?
क्यों गुमसुम रहता है ?
क्यों उखड़ जाता है बातों में ?
क्यों करता है रब्ब से दुश्मनी ? ...
इस रिश्ते का क्या नाम दूँ ??
न दोस्ती है यह ,
न मोहब्बत है यह ,
न चाहत है यह ,
न दिल्लगी है यह .....
बस यह रिश्ता जो सजदा है एक दुसरे का ,
पूजा है एक दुसरे की ,
दुआ है एक दुसरे की....
क्या लगती थी वो तेरी जो रब्ब को प्यारी हो गई ?
क्यों रोता है उसकी यादों में ?
क्यों गुमसुम रहता है ?
क्यों उखड़ जाता है बातों में ?
क्यों करता है रब्ब से दुश्मनी ? ...
इस रिश्ते का क्या नाम दूँ ??
न दोस्ती है यह ,
न मोहब्बत है यह ,
न चाहत है यह ,
न दिल्लगी है यह .....
बस यह रिश्ता जो सजदा है एक दुसरे का ,
पूजा है एक दुसरे की ,
दुआ है एक दुसरे की....
Comments
Post a Comment
कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें।
मेरे लिए आपके हर एक शब्द कीमती और मुल्यवान हैं ।