पुराण और कुरान


कुछ लोग पुराण को जानते हैं,
कुछ सिर्फ़ कुरान को मानते हैं ।
कुछ राम रहीम की दोनों में,
एकल सूरत पहचानते हैं ।

कुछ जात से बाहर करते हैं,
कुछ हैं फतवों से डरते हैं ।
कुछ लोग पण्डित, मुल्ला,
दोनों से नफ़रत करते हैं ।

कुछ जोत जलाएं मूरत पर,
कुछ भड़कें अल्लाह सूरत पर ।
कुछ सूफी ध्यान लगाते हैं,
ऊपर वाले की सीरत पर ।

हिन्दू मुस्लिम दो भाई हैं
वो एक खुदा के बन्दे है।
सब उन को सियासत-दानों के,
लड़वाने के हथकंडे है ।


Comments

Popular posts from this blog

गणेशजी की दुर्गति… क्या यही है भक्ति और श्रद्धा !!

नववर्ष की शुभ कामनाएं

नन्दादेवी राजजात - उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा