किस्मत का दस्तूर निराला होता है


कटती नहीं है ग़म की रात,
ये ठहर गई है क्या ?
नींद तो खैर सो गई,
मौत भी मर गई है क्या ?
जलते हैं अरमान,
मेरा दिल रोता है ।
किस्मत का दस्तूर निराला होता है ।

कौन मेरे टूटे दिल की फरयाद सुने ,
आज मेरी तकदीर का मालिक सोता है ।
आई ऐसी मौज़ कि साहिल छूट गया,
वरना अपनी कश्ती कौन डुबोता है ।
किस्मत का दस्तूर निराला होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

गणेशजी की दुर्गति… क्या यही है भक्ति और श्रद्धा !!

नववर्ष की शुभ कामनाएं

नन्दादेवी राजजात - उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा